40 हजार से ज्यादा किसानों के लिए 10 हजार करोड़ का मुआवजा
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। जेवर में एयरपोर्ट के लिए 14 गांवों के करीब 40 हजार से ज्यादा किसानों को उनकी जमीन अधिग्रहित करने के लिए करीब 10 हजार करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। इस सूची को किसानों के साथ साझा किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण की 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने में करीब 4 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों को दिया गया था। दूसरे चरण में 1365 हेक्टेयर जमीन के लिए करीब 6200 करोड़ का मुआवजा दिया। अब तीसरे और चौथे चरण में 2053 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। तीसरे और चौथे चरण में पहले व दूसरे चरण के मुकाबले करीब 700 हेक्टेयर जमीन ज्यादा है लेकिन मुआवजा पहले चरण की अपेक्षा तीन गुना से थोड़ा कम है।
बताया जा रहा है कि पहले चरण में करीब 1800 रुपए वर्गमीटर के हिसाब से मुआवजा दिया गया था। तीसरे और चौथे चरण में करीब 4300 रुपए के रेट से मुआवजा दिया जाएगा। तीसरे व चौथे चरण में दो रनवे के अलावा 300 हेक्टेयर जमीन एमआरओ के लिए रिजर्व की जाएगी। यहां पर विमानों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियां अपनी यूनिट लगाएंगी। यमुना अथॉरिटी के मुताबिक इस अधिग्रहण में सबसे ज्यादा थोरा और रामनेर के करीब 17 हजार किसानों की जमीन शामिल हैं।
इसके अलावा नीमका शाहजहांपुर, खाजपुर, पारोही, किशोरपुर, बनवारीबांस, जेवर बांगर, मुकीमपुर शिवारा, साबौता, अहमदपुर चौरौली, दयानतपुर, रोही और बंकापुर के 25 हजार से ज्यादा किसान हैं। एसएआई रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 साल की कम आयु के 10 हजार 847, 16343 पुरुष और 15243 महिला अधिग्रहण से प्रभावित होंगी। इसमें 9 हजार 361 किसान परिवारों को विस्थापित किया जाएगा। विस्थापन कहां पर होगा इस पर विचार किया जा रहा है।