Monday, December 23, 2024
HomeBusiness NewsEcart :पिछले 3 वर्षों में 8 गुना विकास दर्ज किया

Ecart :पिछले 3 वर्षों में 8 गुना विकास दर्ज किया

Share

Ecart: भारत की अग्रणी 4पीएल कंपनियों में शुमार ईकार्ट अपनी उन्नत टेक्नोलॉजी व परिचालन उत्कृष्टता के साथ लॉजिस्टिक्स सेक्टर में लगातार बदलाव ला रही है।
ईकार्ट ने परिचालन को विस्तार दिया है और सप्लाई चेन को मोनेटाइज करने के इसके प्रयासों ने पिछले तीन वर्षों में 8 गुना विकास दर्ज किया है।
ब्रांड्स और रिटेलर्स अपनी सप्लाई चेन संबंधी जरूरतों के लिए ईकार्ट की लॉजिस्टिक्स क्षमताओं का प्रयोग करते हुए उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने में सक्षम हुए हैं।
प्रतिदिन 60 लाख से अधिक शिपमेंट की क्षमता के साथ ईकार्ट का लास्ट-माइल नेटवर्क 98प्रतिशत भारतीय पोस्टल कोड तक फैला हुआ है, जिसे 5 करोड़ क्यूबिक फीट से अधिक की वेयरहाउसिंग और 7,000 ट्रकों के बेड़े से ताकत मिलती है।
ईकार्ट के चीफ बिजनेस ऑफिसर मणि भूषण ने कहा, ‘हमारे विकास की कहानी सिर्फ आंकड़ों से संबंधित नहीं है, बल्कि यह उस मूल्य से भी संबंधित है, जो हम ब्रांड्स एवं अपने उपभोक्ताओं के लिए सृजित करते हैं।
ईकार्ट की क्षमताएं भारत के लॉजिस्टिक्स उद्योग में विशाल संभावनाओं को दर्शाती हैं और हमें इस उद्योग के विकास में योगदान करने पर गर्व है।
हम ड्राइविंग एफिशिएंसी व स्केलेबिलिटी पर ध्यान देते हुए इंडस्ट्री-फस्र्ट टेक्नोलॉजी विकसित करने और सप्लाई चेन इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

https://parpanch.com/csjmu-kanpur-central-zone-inter-university-football-competition-organized-brilliantly/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR