Tuesday, July 22, 2025
HomeखेलDubai : आईसीसी ने डब्लयूटीसी फाइनल के लिए पुरस्कार राशि घोषित की 

Dubai : आईसीसी ने डब्लयूटीसी फाइनल के लिए पुरस्कार राशि घोषित की 

विजेता को 3.6 मिलियन, वहीं उपविजेता को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे
Dubai । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले माह 11 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल के लिए भारी भरकम पुरस्कार राशि घोषित की है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये खिताबी मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
​​फाइनल के लिए कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखी गयी है, जो पिछले दो संस्करणों के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है। इसमें विजेता टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी अधिक है जबकि उप-विजेता के लिए 800,000 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर अब 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
वहीं तीसरे स्थान वाली भारतीय टीम को 1440,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। चौथे स्थान वाली न्यूजीलैंड को 1200,000 जबकि पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड को 960,000 व छठे स्थान की टीम श्रीलंका को 840,000, सातवें स्थान की टीम बांग्लादेश को 720,000 वह आठवे स्थान की टीम वेस्टइंडीज को 680,000 व नौवें स्थान की टीम पाकिस्तान को 480,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
इस मुकाबले के लिए अब केवल एक माह ही बचा है और ऐसे में माना जा रहा है कि इनामी राशि घोषित मुकाबले के लिए जोश जगाया जा रहा है। आईसीसी ने इसी के तहत ही एक प्रचार वीडियो भी जारी किया जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एडेन मार्कराम, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ और शानदार ट्रैविस हेड के साथ-साथ पूर्व महान खिलाड़ी शॉन पोलक, डेल स्टेन, मैथ्यू हेडन, मेल जोन्स, नासिर हुसैन, शोएब अख्तर और रवि शास्त्री नजर आ रहे हैं।
इसी के साथ ही दोनों ही टीमों के नाम भी इस वीडियो में हैं। टीमों का भी ऐलान कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका डब्लयूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर होने के कारण पहली बार फाइनल में पहुंची है। उसने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका पर जीत हासिल की थी जबकि भारत के खिलाफ उसकी घरेलू सीरीज ड्रॉ रही थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान पर भी बड़ी जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...