Delhi । फोनपे ने अपने ऐप पर यूपीआई सर्कल लांच करने की घोषणा की है, जिससे इसके यूजर एक सर्कल बना सकेंगे और अपने परिवार, मित्रों या भरोसेमंद कॉन्टैक्ट की ओर से पेमेंट कर सकेंगे।
यूपीआई सर्कल यूजर किसी लिंक्ड बैंक अकाउंट के बिना अपना यूपीआई आईडी बना सकते हैं, जिससे डिजिटल वित्तीय सेवाओं तक सीमित पहुंच वाले लोगों के लिए एक सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट समाधान उपलब्ध हो जाता है।
फोनपे पर यूपीआई सर्कल के साथ, यूपीआई खाताधारक (प्राइमरी यूजर), यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड का उपयोग करके अपने परिवार/भरोसेमंद व्यक्तियों (सेकेंडरी यूजर) को अपने सर्कल में जोड़ सकते हैं और कहीं से भी उनके लिए पेमेंट को आसानी से ऑथराइज कर सकते हैं।फीचर के लॉन्च पर बोलते हुए, फोनपे के कंज्यूमर पेमेंट की चीफ बिज़नेस ऑफिसर, सोनिका चंद्रा का कहना हैं, कि “यूपीआई सर्कल उन लोगों के लिए डिजिटल पेमेंट की आसानी और सुविधा को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।