Delhi ।महिंद्रा पिछले 4 साल के दौरान बिक्री में दर्ज शानदार वृद्धि और ट्रक तथा बस व्यवसाय में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाने के लिए इस त्योहारी मौसम में 10 नई डीलरशिप का उद्घाटन कर रही है। ये 10 अत्याधुनिक 3एस डीलरशिप दुर्गापुर, गुवाहाटी, हल्द्वानी, हिसार, भोपाल, हुबली, रायपुर, मुज़फ्फरपुर, जालंधर और कानपुर में स्थित हैं।
इनमें 60 अतिरिक्त वाहन सर्विस बे भी शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता प्रतिदिन 100 से ज़्यादा वाहनों की सर्विसिंग की है और इसके अलावा यहां ड्राइवर के टिकने की व्यवस्था, 24 घंटे ब्रेकडाउन सहायता और ऐडब्लू भी उपलब्ध होती है।
विनोद सहाय, अध्यक्ष – ट्रक, बस एवं निर्माण उपकरण, एयरोस्पेस एवं रक्षा, कार्यकारी अध्यक्ष, एसएमएल इसुजु लिमिटेड और समूह कार्यकारी बोर्ड के सदस्य, ने इस मौके पर कहा, “10 और 3एस डीलरशिप का जुड़ना ट्रक और बस व्यवसाय के प्रति हमारी गंभीर प्रतिबद्धता और हमारी मज़बूत विकास आकांक्षाओं को और पुष्ट करता है।
एसएमएल के साथ, अब हमारे पास 600 से अधिक बिक्री और सेवा टचपॉइंट और स्पेयर रिटेल आउटलेट का विशाल और विस्तृत नेटवर्क है, जो हमारे ग्राहकों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।

