Delhi । इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (IPA) ने डिजिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (DCoE) पहल के तहत आईआईटी कानपुर के सी3आईहब आई आई टी कानपुर के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य चरणबद्ध तरीके से डिजिटल बंदरगाहों से पूरी तरह स्वचालित स्मार्ट बंदरगाहों में परिवर्तन के भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है।यह सहयोग मजबूत साइबर सुरक्षा नियंत्रण और साइबर सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने, बंदरगाह अधिकारियों और परिचालन टीमों के लिए विशेष साइबर सुरक्षा-संबंधी कौशल सेट विकसित करने और समुद्री क्षेत्र के लिए व्यापक साइबर सुरक्षा नीतियों को डिजाइन करने पर केंद्रित होगा।
श्री सुनील पालीवाल, चेयरमैन, आईपीए ने इस सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “डिजिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत यह समझौता ज्ञापन भारतीय बंदरगाहों को विश्व स्तरीय स्मार्ट बंदरगाहों में बदलने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रो. संदीप के. शुक्ला, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, C3iHub ने कहा, “जैसे-जैसे बंदरगाह अधिक डिजिटल और स्वचालित होते जा रहे हैं, साइबर सुरक्षा को भी समानांतर रूप से विकसित किया जाना चाहिए।
आईपीए के साथ हमारा सहयोग भारत के स्मार्ट पोर्ट विज़न का समर्थन करने के लिए नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए इन डिजिटल बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। हमारा लक्ष्य समुद्री परिचालन में साइबर सुरक्षा के लिए वैश्विक मानक स्थापित करना है।”