Saturday, November 15, 2025
HomeखेलDelhi : भारत ने रचा इतिहास, पहली बार महिला विश्व कप जीता

Delhi : भारत ने रचा इतिहास, पहली बार महिला विश्व कप जीता

दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाज़ी और शेफाली-मंधाना की शानदार जोड़ी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया, महिला क्रिकेट को मिला नया विश्व चैंपियन

Delhi ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। जो कभी सपना लगता था, वह हकीकत बन गया। भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत महिला विश्व कप की ट्रॉफी जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले यह गौरव सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हासिल था।

#delhi

यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है, बल्कि उस लम्बे इंतज़ार का अंत भी है जो 2005 और 2017 के फाइनल हारने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में था। इस बार हर खिलाड़ी ने पूरे जुनून और जिम्मेदारी के साथ खेला — और नतीजा रहा सुनहरा इतिहास।

पहले बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन

Delhi

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। मंधाना ने 45 रन जोड़े।

#delhi

इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (24), कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) और ऋचा घोष (34) ने उपयोगी योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 298 रन बनाए।

#delhi

दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन विकेट झटके, जबकि मलाबा, डि क्लर्क और ट्रायॉन को एक-एक सफलता मिली।

दीप्ति शर्मा का जलवा, दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर विराम

#delhi

299 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कमाल कर दिया। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 98 गेंदों में 101 रनों की कप्तानी पारी खेली, मगर उन्हें किसी का साथ नहीं मिल सका।

ब्रिट्स 23 पर रन आउट हुईं, बॉश बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं, लुस (25), काप (4), जाफ्ता (16) और डर्कसन (35) भी टिक नहीं सकीं। अंत में दीप्ति शर्मा ने अपनी करिश्माई गेंदबाज़ी से दक्षिण अफ्रीका की पारी 45.3 ओवर में 246 रनों पर समेट दी। उन्होंने 5 विकेट लेकर फाइनल की हीरो बन गईं।

दीप्ति बनीं नायिका, शेफाली-मंधाना की जोड़ी ने रचा आधार

#delhi

दीप्ति शर्मा का हर स्पेल आत्मविश्वास से भरा रहा। उन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से अफ्रीकी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। फाइनल में 5 विकेट लेकर वह भारत की ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी नायिका बनीं।
वहीं, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने टीम को मजबूत नींव दी, जिसका फायदा बाकी बल्लेबाजों ने बखूबी उठाया।

भारत बना नया चैंपियन

#delhi

यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्णिम युग की शुरुआत मानी जा रही है। टीम ने खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया।भारतीय महिला टीम अब उन देशों की सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने महिला वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीती है — ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अब भारत।

प्रधानमंत्री और खेल जगत की बधाइयां

भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और बीसीसीआई अधिकारियों ने टीम को बधाई दी। सोशल मीडिया पर देशभर में जश्न का माहौल रहा।
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, “यह सिर्फ हमारी नहीं, पूरे देश की जीत है। हमने इस पल के लिए सालों तक मेहनत की थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...