Delhi । दिल्ली-एनसीआर में लोगों को आज यानी सोमवार को सुबह-सुबह अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस होने लगे. आवाज के साथ आया भूकंप इतना तेज था कि बिस्तर से लेकर खिड़कियां तक सब हिलने लगे। अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र देश की राजधानी दिल्ली में बताया गया है. साथ ही इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है।दिल्ली-एनसीआर के साथ राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन IV में आता है।जिसकी वजह से यहां मध्यम से लेकर गंभीर भूकंप आने का खतरा है।
वही भूकंप को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! इसके साथ ही उन्होंने किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर मदद मांगी जा सकती है।