Tuesday, November 18, 2025
HomeमनोरंजनDelhi : ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने द फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन की...

Delhi : ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने द फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन की थीम को पेश किया

Delhi ।ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने अपने गुरुग्राम संस्करण में द फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन की थीम को पेश किया। यहां यह दिखाया गया कि टेक्नोलॉजी, डिजाइन और इमर्सिव स्टोरीटेलिंग किस तरह फैशन अनुभव को एक नई दिशा दे रहे हैं। इस साल के ‘फैशन के अगले कदम’ वाले थीम को आगे बढ़ाते हुए, इस एडिशन ने ऐसा विजुअल अनुभव प्रस्तुत किया ।

जिसने हॉट कुट्योर को कपड़ों और पारंपरिक डिजाइन से आगे निकालकर एआई, कोड और इंटरैक्शन के डिजिटल दौर में पहुंचा दिया।पर्नाेड रिकर्ड इंडिया की सीएमओ देबाश्री दासगुप्ता ने कहा ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर हमेशा से रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की सीमाओं को आगे बढ़ाने वाला मंच रहा है। इस शोकेस के साथ हमने ‘फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन’ की ओर एक साहसिक कदम बढ़ाया है।

ऐसा इमर्सिव अनुभव जो भविष्य में फैशन पेश करने के तरीकों को नई परिभाषा देता है। डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने कहा हम फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन की अवधारणा को समझकर उसे जीवंत रूप देने के लिए बेहद उत्साहित हैं, यह सचमुच आने वाले समय की भावना को दर्शाती है। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर हमेशा रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...