Delhi । अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, जो 22 सितंबर को प्राइम मेंबर्स और 23 सितंबर को सभी ग्राहकों के लिए शुरू हुआ, ने अमेज़न.इन पर सेलर्स और ब्रांड पार्टनर्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है. इस फेस्टिवल ने 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक विज़िट्स आकर्षित किए, जिनमें से 70 प्रतिशत से अधिक टॉप 9 मेट्रो शहरों से बाहर से थे।
ग्राहकों ने जीएसटी लाभ के साथ बचत का आनंद लिया, अमेज़न.इन पर 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स सबसे कम कीमत पर पाए और 30,000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स का लॉन्च भी देखा. इन नई लॉन्चिंग में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फैशन और ब्यूटी, होम डेकोर, अप्लायंसेस, फर्नीचर और ग्रॉसरी जैसे कैटेगरीज शामिल हैं।
इनमें टॉप ब्रांड्स जैसे एप्पल, सैमसंग, वनप्लस, आईक्यूओओ, सोनी, एचपी, एलजी, बॉश, हायर, टिरटिर, लेनिएज और लेवीज शामिल रहे. अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने कहा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 की शुरुआत रिकॉर्ड तोड़ रही है।