Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलDelhi। : एशिया कप : अभिषेक शर्मा का चला जादू, कुलदीप यादव...

Delhi। : एशिया कप : अभिषेक शर्मा का चला जादू, कुलदीप यादव चमके, भारत ने बांग्लादेश को हराकर कटाया फाइनल का टिकट

Delhi । भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 41 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 168 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 127 रनों पर ही सिमट गई।

जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम के लिए कुलदीप और अभिषेक शर्मा सबसे बड़े हीरो साबित हुए।बांग्लादेश की तरफ से सैफ हसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दमदार खेल नहीं दिखा पाया। टीम की शुरुआत ही खराब हुई। जब तंजीद हसन तमीम ने तीन गेंदों में एक रन बनाया। परवेज हुसैन इमोन ने 19 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। बाद में तौहीद ने 7 रन बनाए।

#delhi

कप्तान जेकर अली भी कुछ खास नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वह सूर्यकुमार यादव के थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। शमीम हुसैन और तंजीम हसन शाकिब अपना खाता तक नहीं खोल पाए। बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने सबसे ज्यादा 51 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

कुलदीप की फिरकी का चला जादू

#delhi

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने मिलकर कुल 6 विकेट चटकाए। सबसे ज्यादा कुलदीप के खाते में तीन विकेट गए। कुलदीप ने एक ओवर में दो विकेट झटकर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया। वरुण ने दो विकेट झटके। स्पिनर्स के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए और रन नहीं बना पाए।

अभिषेक शर्मा ने खेली 77 रनों की तूफानी पारी 

भारतीय टीम को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। गिल 29 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं अभिषेक ने क्रीज पर जमने के बाद दमदार बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। तीसरे नंबर पर शिवम दुबे (2 रन) खास कमाल नहीं दिखा पाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर आउट हुए।

हार्दिक पांड्या ने अंत में 29 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं संजू सैमसन की बल्लेबाजी नहीं आई। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में कुल 168 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...