Cuttack। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में वापसी करते हुए रन बनाने में असफल रहे। विराट इस मैच में केवल पांच रन ही बना पाये। इसके बाद भी मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव की नकल का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर पसंद किया जा रहा है।
जब भारतीय टीम इस मैच में 305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। उसी दौरान विराट ने ‘च्यूइंग गम’ चबाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह अचानक ही भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की नकल उतारने लगे। वह इस दौरान कुछ बोल भी रहे थे पर वह साफ समझ नहीं आ रहा था। उन्हें देखकर शुभमन गिल सहित अन्य खिलाड़ी हंसने लगे।
सूर्यकुमार को टीम का ‘च्यूइंग गम मैन’ कहा जाता है। वह हमेशा च्यूइंग गम चबाते दिखते हैं। फिर चाहे वह बैटिंग कर रहे हो, फील्डिंग कर रहे हो या फिर डगआउट में अपनी बारी का इंतजार। सूर्या केवल टी-20 प्रारुप खेलते हैं। एकदिवसीय में उनकी जगह अभी तक पक्की नहीं हुई है।