Saturday, April 19, 2025
HomeखेलChennai : धोनी ने शानदार प्रदर्शन के लिए उभरते गेंदबाज विग्नेश को...

Chennai : धोनी ने शानदार प्रदर्शन के लिए उभरते गेंदबाज विग्नेश को बधाई दी

Chennai । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर विग्नेश पुथुर की जमकर प्रशंसा की है।

धोनी मैच के बाद विग्नेश से मिले और उन्हें बधाई दी है। साथ ही कुछ सवाल भी किए जिसका पुथुर ने अच्छी तरह से जवाब दिया। विग्नेश ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 3 बड़े विकेट लिए थे।

जिसमें कप्तान रितुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडडा जैसे खिलाड़ी शामिल थे। विग्नेश ने सीनियर स्तर पर बिना कोई घरेलू मैच खेले सीधे ही आईपीएल में पदार्पण किया है। उन्हें मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट सब के रूप में मैदान में उतारा था। रोहित शर्मा की जगह उतरे विग्नेश ने अपने प्रदर्शन से डेब्यू को यादगार बनाया।

मैच समाप्त होने के बाद विग्नेश एक आम प्रशंसक की तरह ही धोनी से मिले। धोनी ने भी पुथुर की बातों को ध्यान से सुना। धोनी ने पुथुर का हौंसला भी बढ़ाया। ऑटो चालक के बेटे विग्नेश ने 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उसने अभी तक घरेलू घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है।

इसके बाद भी उसे मुंबई इंडिंयस ने 30 लाख में अपने साथ जोड़ा है। मुंबई ने ही इस गेंदबाज को कोचिंग दी है। विग्नेश ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। पुथुर ने केरल की ओर से अंडर 14 और अंडर 19 क्रिकेट खेला है। इसके अलावा इस क्रिकेटर ने केरल में एलेप्पी रिप्पल्स के लिए खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...