Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलChennai : व्हीलचेयर पर भी रहूंगा तो भी खेलने को कहेगी सीएसके...

Chennai : व्हीलचेयर पर भी रहूंगा तो भी खेलने को कहेगी सीएसके : धोनी

Chennai। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से उसके पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को खास लगाव है। धोनी शुरुआत से ही सीएसके से खेल रहे हैं। 43 साल के के धोनी ने कहा है कि वह जब तक चाहें सीएसके की ओर से खेलेंगे।

धोनी ने कहा, ‘मैं सीएसके के लिए जब तक इच्छा हो खेल सकता हूं। यह मेरी फ्रैंचाइजी की तरह है। अगर मैं व्हीलचेयर पर भी जा जाउं तो भी वे मुझे खेलने के लिए कहेंगे। वहीं सीएकसे के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि धोनी इस बार भी काफी अच्छी पारियां खेलेंगे। पिछले कुछ सत्र की तरह धोनी इस बार भी निचले क्रम में ही उतरेंगे।

रुतुराज ने कहा, ‘टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं जो कई बार खेलने में संघर्ष करते हैं, वहीं धोनी आसानी से खेल लेते हैं। यही हमें प्रेरित करता है। धोनी 43 साल की उम्र में जो कुछ भी कर रहे हैं, वह खास है। हमारे पास कुछ खास ताकतें हैं, जिनका हम पिछले दो सालों से अनुसरण कर रहे हैं।

वह हमारे लिए इस बार भी अहम पारियां खेलना जारी रखेंगे।’ पिछले काफी समय से धोनी के आईपीएल से संन्यास होने की अटकलें लगती रही है पर धोनी इसमें खेलकर सभी आंकलनों को गलत साबत कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...