Chennai। निर्माताओं ने फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ के अभिनेता बॉबी देओल के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका पहला लुक रिलीज किया। फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अपने शानदार अभिनय से स्क्रीन पर दर्शकों को बांधने वाले अभिनेता बॉबी देओल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
टीम हरी हर वीरा मल्लू।” फिल्म में मुख्य भूमिका में तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण नजर आएंगे, जबकि निधि अग्रवाल ने लीड फीमेल रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है, जबकि मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले ए. दयाकर राव ने इसे प्रोड्यूस किया है। ‘हरी हर वीरा मल्लू’ की कहानी मुगल शासक औरंगजेब के काल पर आधारित है। फिल्म उस दौर की रोमांचक घटनाओं और भारत की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को दर्शाती है, जब विदेशी ताकतें, जैसे डच और पुर्तगाली, भारत की संपदा को लूटने में लगी हुई थीं। फिल्म में पवन कल्याण एक योद्धा का किरदार निभा रहे हैं, जो इस संघर्ष के केंद्र में है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पहले गाने को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। तेलुगू में ‘माता विनाली’ और तमिल में ‘केक्कनम गुरुवे’ नाम से यह गाना जंगल की सुंदर पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है और इसे फिल्म की एक महत्वपूर्ण घटना के दौरान पेश किया गया है। बॉबी देओल को उनके जन्मदिन पर बड़े भाई सनी देओल ने भी खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया पर सनी ने दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे बॉबी! तुम पर गर्व है।फिल्म में बॉबी देओल और निधि अग्रवाल के अलावा नासर, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा मनोज परमहंस और ज्ञानशेखर वीएस. ने संभाला है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन थोटा थारानी ने किया है।