Wednesday, January 14, 2026
HomeमनोरंजनChennai : एआर रहमान एक्सटीआईसी अवार्ड फॉर इनोवेशन से सम्मानित

Chennai : एआर रहमान एक्सटीआईसी अवार्ड फॉर इनोवेशन से सम्मानित

Chennai । दुनिया के जाने माने संगीतकार एआर रहमान एक्सटीआईसी अवार्ड फॉर इनोवेशन 2024 से सम्मानित हुए हैं।आईआईटी मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस सेंटर इन वर्चुअल रियलिटी और संबंधित क्षेत्रों में एक्सपेरिएंशल टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर (एक्सटीआईसी) ने दिग्गज संगीतकार रहमान को सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फिल्म ले मस्क (2022) पर उनके दूरदर्शी काम के लिए दिया गया। ले मस्क एक शानदार 37 मिनट की वीआर थ्रिलर है जो एक गहन इमर्सिव सिनेमाई अनुभव देने के लिए गंध, गति और संगीत सहित कई संवेदी तत्वों को एकीकृत करती है। रहमान द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक अनाथ संगीतकार और उत्तराधिकारी जूलियट मर्डिनियन की यात्रा पर आधारित है जो केवल उनकी खुशबू की यादों के आधार पर अपने जीवन को बदलने वाले व्यक्तियों की पहचान को उजागर करने की कोशिश करती है। जैज़, ऑर्केस्ट्रा और विश्व संगीत के इस फिल्म के अनूठे संयोजन जिसे डॉ। ए।आर। रहमान ने खुद संगीतबद्ध किया है ने इसकी संवेदी कहानी को और भी बेहतर बना दिया है।

https://parpanch.com/kanpur-himanshu-anurag-alok-topped-in-science-and-quiz-competition/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...