Bhagalpur। भागलपुर में पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को इंस्टाग्राम पर खोजकर मुंबई से भागलपुर बुलाया। फिर प्रेमी को किडनैप कर लिया। 16 जनवरी को युवक को बुरी तरह से टॉर्चर किया। एक कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की।पुलिस के मुताबिक पति अपनी पत्नी के अवैध संबंध से खफा था। इसी गुस्से में पति ने प्रेमी को भागलपुर बुलाया था, इसके बाद उसका अपहरण कर मारपीट की।
पुलिस ने बताया है कि 16 जनवरी की शाम को युवक को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया जिसके बाद उसका इलाज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की ने इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से मोहम्मद सलमान जो मुंबई में रह रहा था, उस युवक को भागलपुर बुलाया। उसका अपहरण कर लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए पिता से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी।
इसके बाद पुलिस ने एक एसआईटी गठित की गई। गठित एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा करते हुए मौलाना चक रेलवे लाइन के पास घेराबंदी की। तीन घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया।