कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का आरोप
Bengaluru । मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का आफर दिया था। उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि भाजपा ने घूस में करोड़ों रुपये कमाए हैं। अब उसी पैसे का इस्तेमाल करके विधायक खरीदना चाहते हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने के लिए 50 कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की लेकिन एक भी कांग्रेस विधायक भाजपा के प्रलोभन में नहीं फंसा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के एक भी विधायक ने इस पर सहमति नहीं दी, जिसके कारण भाजपा अब उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है। इस दौरान मैसूरु जिले के टी नरसीपुरा विधानसभा क्षेत्र में 470 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कार्यों का उद्घाटन करने के बाद सिद्धारमैया ने ये आरोप लगाए। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कांग्रेस नेताओं ने इस तरह के आरोप लगाए हों। पिछले महीने भी सिद्धारमैया ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में ऑपरेशन कमल की तैयारी चल रही है। तब उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी का नाम तो नहीं लिया था लेकिन कहा था कि उनका एक भी विधायक टूटने को तैयार नहीं है।
https://parpanch.com/kanpur-archana-and-trupti-will-shine-in-bcci-womens-t-20-challenger-trophy/