Thursday, January 8, 2026
Homeउत्तर प्रदेशBareilly : अखिलेश पर योगी का तंज, अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं...

Bareilly : अखिलेश पर योगी का तंज, अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आती, गौसेवा में दुर्गंध नजर आती

Bareilly। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला की दुर्गंध बनाम इत्र की सुगंध वाले बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश पर निशाना साधकर कहा कि जिन्हें अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आती है, उन्हें गौमाता की सेवा में दुर्गंध ही नजर आएगी।

सीएम योगी ने बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर कहा, मां गंगा की पूजा करने का जो पुण्य प्राप्त हुआ, वहीं गौ माता की पूजा करने से प्राप्त होगा। सपा के लोग जो गौकशी करवाते थे।

गौतस्करों और कसाइयों के साथ जिनके संबंध थे, वे गौ माता की सेवा करना क्या जानें, उन्हें गौ माता के गोबर में दुर्गंध ही नजर आएगी। उन्हें अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं दिखाई देती है, उन्हें गौ माता की सेवा में दुर्गंध नजर आती थी। इसीलिए सपा अध्यक्ष के मुंह से आखिर निकल ही गया।

बीते दिनों अखिलेश यादव ने कहा था, कन्नौज में हमने भाईचारे की खुशबू फैलाई है। दूसरी ओर भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है। मैं कन्नौज के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भाजपा द्वारा फैलाई गई दुर्गंध को दूर करें, कुछ हद तक यह पहले ही साफ हो चुकी है।

लेकिन अगले चुनाव में पूरी तरह से हटा दें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके। भाजपा के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं, इसीलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे।

सीएम योगी ने मंगलवार को बरेली में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों को किताबें और किट भी बांटी। इसके साथ ही सीएम योगी ने 932 करोड़ रुपए की 132 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

सीएम योगी कहा, 2017 में जब बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति को मैंने देखा था, तब बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति बेहद खराब थी। तमाम स्कूल बंदी की कगार पर जा रहे थे। स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी की बात दूर की कौड़ी थी।

आज मुझे बताकर प्रसन्नता हो रही है, यूपी में 2017 में 1 करोड़ 34 लाख बच्चों ने केवल नामांकन करवाया था, जिसमें से 60 प्रतिशत बच्चे वे थे, जो कभी स्कूल नहीं जाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...