Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलBangalore : विराट ने मेरा हौंसला बढ़ाया, बोले कप्तानी तुम्हें योग्यता से...

Bangalore : विराट ने मेरा हौंसला बढ़ाया, बोले कप्तानी तुम्हें योग्यता से मिली : रजत पाटीदार

Bangalore। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा है कि जब उन्हें कप्तान बनाया गया था तब समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहा जाये। ऐसे में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि तुमने अपनी योग्यता से इसे हासिल किया है।

 

जिसके बाद से ही उनका उनका मनोबल बढ़ा है। पाटीदार ने 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में नहीं खरीदे जाने से लेकर एक ऐसी फ्रेंचाइजी का कप्तान बनने की अपनी यात्रा बतायी है जिससे अभी तक खिताब नहीं जीता हो।पाटीदार ने इस दौरान पिछले समय को भी याद किया। इस क्रिकेटर ने कहा , मुझे आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले एक संदेश मिला था कि आप तैयार रहें हम आपको शामिल करेंगे।

 

तब मुझे उम्मीद थी कि मुझे एक और अवसर खेलने के लिए मिलेगा पर मुझे मेगा नीलामी में नहीं चुना गया। जिससे मैं थोड़ा निराश था।

पाटीदार ने कहा, तब मैंने नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद इंदौर में स्थानीय मैचों में खेलना शुरू कर दिया था। फिर, मुझे एक कॉल आया कि हम आपको लवनीत सिसोदिया के प्रतिस्थापन के रूप में चुन रहे हैं, जो घायल हो गए थे।

 

तब मैं टीम में नहीं आना चाहता था क्योंकि मुझे पता था कि मुझे वहां खेलने का अवसर नहीं मिलेगा, और मुझे हमेशा लगता है कि मैं वहां डगआउट में नहीं बैठना चाहता। वहीं तीन साल बाद उसी आरसीबी की कप्तानी हासिल होने से मुझे शुरुआत में हैरानी भी हुई।

 

पाटीदार ने कहा, मेरे मन में कई सवाल थे, जैसे कि टीम में बहुत सारे बड़े खिलाड़ी हैं। विराट कोहली इतने बड़े खिलाड़ी हैं, आप उनके नेतृत्व में यह कैसे कर पाएंगे पर मुझे पता था कि मुझे उनका पूरा समर्थन है। जैसा कि मैंने कहा, यह मेरे लिए एक सीख है, यह मेरे लिए एक अवसर है।

 

इसलिए, मैं उनसे जितना हो सके उतना सीखूंगा क्योंकि किसी के पास हर भूमिका में उनके जैसा अनुभव और विचार नहीं है। चाहे वह बल्लेबाजी हो, एक व्यक्ति के रूप में हो या एक कप्तान के रूप में। मैंने उन्हें (कोहली) तब से देखा है जब से मैंने टीवी देखना शुरू किया था।

 

उन्होंने याद करते हुए कहा, जब वह मुझे गेंद दे रहे थे, तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैंने गेंद को थामा, उनकी तरफ देखा और खुद से पूछा, अब मुझे क्या करना चाहिए? फिर उन्होंने कहा, तुम इसके अधिकारी हो, तुमने इसे स्वयं किया है। इससे मैं शांत हो गया। पाटीदार ने इस सीजन में 11 मैचों में आरसीबी की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को 8 मैचों में जीत दिलायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...