Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलBangalore : आईपीएल में कल होगा आरसीबी और कैपिटल्स में मुकाबला

Bangalore : आईपीएल में कल होगा आरसीबी और कैपिटल्स में मुकाबला

शाम 7.30 से शुरू होगा मैच

Bangalore । यहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की टीम अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। इस मैच में दोनो ही टीमों के बीच रोमांचक टक्कर होने की उम्मीद है।

आरसीबी की टीम जहां अपने घरेलू मैदान में उतरेगी। वहीं कैपिटल्स इस सत्र में शीर्ष पर होने के कारण बढ़े हुए मनोबल से उतरेगी। आंकडों पर नजर डालें तो आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां RCB का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

बेंगलुरु और दिल्ली के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 12 मैच इस मैदान पर खेले गये हैं, जिसमें आरसीबी ने 7 मैच जीते हैं। कैपिल्स की टीम बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है।

इस मैच में प्रशंसकों को आरसीबी के अनुभवी बल्लेबजा विराट कोहली और रॉयल्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि इनमें कौन भारी पड़ता है।

इस सत्र में अब तक दिल्ली का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने अपने तीनों मैच जीते हैं जबकि आरसीबी को चार में से तीन मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमें अब तक हालातों के अनुसार खेलने में सफल रही हैं।

आरसीबी को एकमात्र हार इसी मैदान पर गुजरात टाइटंस के हाथों मिली थी। वहीं दिल्ली कैपिटलस ने अब तक अपनी तीनो ही मैच जीते हैं। ऐसे में टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस मैच में विराट को स्टार्क के अलाव बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की गेंदबाजी का सामना करना होगा।

इस सत्र में स्टार्क ने तीन मैचों में 11 की औसत से नौ विकेट लिए हैं जिससे पता चलता है कि वह लय में हैं। इसके बाद कुलदीप ने छह की इकॉनॉमी रेट से विकेट लिए हैं।

वहीं कैपिटल्स के कुलदीप किसी भी बल्लेबाज पर अंकुश लगा सकते हैं। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्पिनरों के खिलाफ सफल भी रहे हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्पिनर अक्षर पटेल को अपनी ओर से बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। वह अब तक तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाये हैं।

दूसरी कोर आरसीबी की बात करें तो उसके पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं जिनका सामना करना कैपिटल्स के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। ये दोनो ही पावरप्ले में प्रभावी रहे हैं। इनका लक्ष्य दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को रन बनाने से रोकना होगा।

राहुल अपने इस घरेलू मैदान पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस मैच में दिल्ली को उम्मीद रहेगी कि बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी फिटनेस जांच में सफल होकर उतरें। इसके अलावा करुण नायर से भी टीम को अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी।

दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
टीमें इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चामीरा, कुलदीप यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...