Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAyodhya : रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रहा जनसैलाब,

Ayodhya : रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रहा जनसैलाब,

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की लोगों से खासा अपील
Ayodhya। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर लाखों श्रद्धालु 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान कर सकते है। इसके बाद ये श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। इसी बीच, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लोगों से एक अहम अपील की है। ट्रस्ट ने अपील कर कहा हैं कि आस-पास के इलाके के श्रद्धालु 15 से 20 दिन बाद अयोध्या आएं, ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को सुविधा से रामलला के दर्शन हो सकें।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे- ट्रस्ट
राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में स्नान करने की संभावना है। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, और ट्रेन व सड़क मार्ग से भक्तजन अयोध्या आ रहे हैं।
राय ने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या इस समय बेहद बढ़ गई है, और शहर की सीमित क्षमता को देखकर सभी भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन हो रहा है।

इसके कारण कई भक्तों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। ट्रस्ट ने स्थिति को देखकर सभी से निवेदन किया है कि आस-पास के इलाके के लोग 15-20 दिन बाद दर्शन करने आएं, ताकि दूर-दूर से आए भक्त आराम से दर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी के बाद फरवरी में मौसम बेहतर होगा और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। इसलिए, अगर आसपास के लोग दर्शन के लिए उस समय का समय निर्धारित करें तो सभी के लिए सुविधाजनक रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...