Auckland। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर शेन बॉन्ड ने कहा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब बेहद सावधान रहना होगा क्योंकि अब अगर एक बार और उन्हें चोट लगी तो उनका करियर खतरे में पड़ जाएगा।
दिग्गज तेज गेंदबाज रहे बॉन्ड के अनुसार बुमराह ने अपनी पीठ की सर्जरी करारी है, इसलिए जहां सर्जरी हुई है। वहां दोबारा अब चोट नहीं लगनी चाहिये। साथ ही कहा कि अगर ऐसा हुआ तो उनके लिए वापसी मुश्किल हो जाएगी। बॉन्ड इस समय आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कोच हैं।
बुमराह इस साल सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अभी बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे कब तक पूरी तरह फिट होंगे। इससे उनके आईपीएल 2025 में खेलने की भी काफी कम संभावना है।
बॉन्ड ने कहा कि बुमराह के लिए कार्याभार प्रबंधन में सावधानी की जरूरत है जिससे उन्हें फिर से चोट न लगे। बॉन्ड की 29 साल की उम्र में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने 5 साल तक और खेला है।
बुमराह की सर्जरी भी इसी उम्र में हुई है। इसी कारण बॉन्ड जानते हैं कि सर्जरी वाली जगह पर दोबारा लगने वाली चोट कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने इससे बचाव का तरीका भी बुमराह को बताया है।
बॉन्ड ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों के लिए सबसे मुश्किल चुनौती एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट के लिए खुद में बदलाव लाना होता है।
जब एक गेंदबाज टी20 से सीधे टेस्ट मैच खेलता है तो उसका शरीर इस बदलाव के लिए तैयार नहीं होता पर यदि वही गेंदबाज वनडे से टेस्ट मैच में जाता है तो काफी हद तक तैयार होता है।’
बॉन्ड के अनुसार कि यदि कोई गेंदबाज सप्ताह में तीन टी20 मैच खेले, दो दिन सफर करे और दो दिन अभ्यास करे तो वह सात दिन में औसतन 20 ओवर गेंदबाजी करता है। अगर वह अगले हफ्ते टेस्ट मैच खेलने चला जाए तो उसे तकरीबन 40 ओवर गेंदबाजी करनी होगी, जिसके लिए उसका शरीर तैयार नहीं है।
अगर वही गेंदबाज एक हफ्ते में तीन एकदिवसीय खेलने के बाद दूसरे हफ्ते में टेस्ट खेले तो काफी हद तक वह तैयार होगा। साथ ही कहा कि उसे लगातार तीन टेस्ट नहीं खेलने चाहिये।