Kanpur । बीसीसीआई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 चैंपियनशिप के पहले मैच में यूपी ने गोवा को शानदार मैच में छह विकेट से पराजित किया। इसी जीत के साथ ही यूपी टीम ने एलीट-ग्रुप-बी में पहला स्थान अंकतालिका मेें प्राप्त कर लिया है। मैच में नाबाद 93 रन की पारी खेलकर मैच जिताने वाले आर्यन जुरैल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोलकाता स्थित जेयू सेकेंड कैंपस मैदान पर खेले गए मैच में गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें अभिनव तेजराना ने 35 गेंदों में 6 छक्कों व 4 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली, तो अर्जुन तेंदुलकर ने 28, विकास ने 21 व ईशान ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से तेज गेंदबाज शिवम मावी ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो, सुनील कुमार, विप्रज निगम व प्रशांतवीर ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम ने 18.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आर्यन जुरैली ने 57 गेंदों में तीन छक्कों और 11 चौकों के साथ नाबाद 93 रन की पारी खेली, उनका साथ समीर रिजवी 38, प्रियम गर्ग 28 रन बखूबी दिया। तो गेंदबाजी में गोवा की ओर से कौशिक व दीपराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।


