Kanpur । सीबीएसई क्लस्टर-4 की अलग-अलग स्थानों पर हुई हॉकी और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में कानपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ट्राॅफी जीती। लखीमपुर खीरी स्थित अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में 5 से 7 अगस्त तक बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें अंडर-19 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन को 25-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
क्लास 12वीं के ऋषभ को श्रेष्ठ प्लेयर चुना गया। जीत के साथ ही बालक वर्ग की टीम ने छत्तीसगढ़ में होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। वहीं, बालिकाओं की टीम ने एसआर एकेडमी स्कूल लखनऊ को 35-33 से पराजित कर रजत पदक जीता।
ऐसे ही सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट 5 से 8 अगस्त तक बलिया स्थित जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में हुई। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता। अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में भी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। स्कूल के प्रिंसिपल ने खिलाड़ियों को इस उपलिब्ध के लिए बधाई दी।