कांग्रेस सांसद के करीबी शराब ठेकेदार के घर फेंका हेंड ग्रेनेड
Amritsar। पंजाब में 2 महीने के भीतर आतंकियों ने 10वां धमाका किया है। इस बार पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के करीबी शराब ठेकेदार के घर हेंड ग्रेनेड फेंका गया है। इस दौरान यह पहली बार है जब खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने किसी व्यक्ति को टारगेट किया है। इससे पहले 9 हमले पुलिस चौकी और थानों पर हुए।
अमृतसर के मजीठा में जैंतीपुर में शराब ठेकेदार अमनदीप जैंतीपुरिया के घर हुए इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें बुधवार रात तकरीबन 8 बजे एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और अमनदीप के घर की तरफ हैंड ग्रेनेड जैसी चीज फेंकी। सीसीटीवी में साफ तौर पर चिंगारी भी निकलती नजर आई। वहीं इससे पहले आतंकियों ने अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया।
पुलिस ने इसे आतंकी हमला तो नहीं माना लेकिन सुरक्षा कड़ी कर दी है। गुमटाला चौक फ्लाईओवर पर लोहे के बड़े फ्रेम और टिन की चादरें लगवा दी हैं। साथ ही पुल पर पुलिस की एक्सयूवी भी तैनात कर दी गई है। आतंकी संगठन बीकेआई ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। यह चौकी खास इसलिए है कि इसके करीब ही आर्मी का एरिया और एयरफोर्स स्टेशन भी है।