Wednesday, October 15, 2025
Homeभारतअहमदाबाद : अमूल ने दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाईं,

अहमदाबाद : अमूल ने दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाईं,

कल मध्य रात्रि से लागू होगी नई दर

अहमदाबाद| अमूल दूध की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। अमूल ने काफी समय से दूध के दाम में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन आज दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया|

 

नई दर लागू होने के बाद अब अमूल स्टैंडर्ड 500 एमएल पाउच 30 रुपये के बजाए 31 रुपये में मिलेगा| अमूल बफेलो के 500 मिली पाउच की कीमत में भी 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यह आपको 36 रुपये की जगह 37 रुपये चुकाने मिलेगा।

 

अमूल गोल्ड 500 मिली पाउच की कीमत 33 रुपये से बढ़ाकर 34 रुपये कर दी गई है| जबकि अमूल गोल्ड 1 लीटर पाउच की कीमत 65 रुपये से बढ़ाकर 67 रुपये कर दी गई है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी आज देर रात से लागू होगी। गुजरात समेत अन्य राज्यों में सभी अमूल दूध उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

 

यह मूल्य वृद्धि गर्मी के मौसम और अन्य कारणों से की गई है। साबरडेरी से प्रेरित अमूल पार्लर में उपलब्ध विभिन्न दूध उत्पादों में से दूध की मांग सबसे अधिक है। आपको बता दें कि कल मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया था

टोंड दूध का दाम 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही टोंड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...