Thursday, December 26, 2024
HomeEntertainment NewsActor Dharmendra :संभव हो तो माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें

Actor Dharmendra :संभव हो तो माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें


Actor Dharmendra: हाल ही में जानेमाने अभिनेता धर्मेन्द्र ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इस भावूक करने देने वाले पोस्ट में धर्मेंद्र ने माता-पिता के साथ समय बिताने का महत्व बताया और साथ ही एक गहरी सीख भी दी।

धर्मेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, जब तक संभव हो, अपने माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें, क्योंकि एक दिन जब आप अपने व्यस्त जीवन से ऊपर देखेंगे, तो वो वहां नहीं होंगे।

यह संदेश उनके जीवन अनुभवों और भावनाओं को बखूबी दर्शाता है। धर्मेंद्र के इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच चर्चा को जन्म दिया।

कई लोगों ने यह सोचा कि क्या वह अपनी उम्र के इस पड़ाव पर अकेलापन महसूस कर रहे हैं, या क्या उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे।

हालांकि, देओल परिवार के मजबूत रिश्ते और सनी-बॉबी की अपने पिता के प्रति गहरी इज्जत को देखते हुए यह कहना गलत होगा कि परिवार में कोई समस्या है।

पोस्ट के बाद धर्मेंद्र ने सनी देओल और अपने पोते के साथ कुछ वीडियो शेयर किए, जिसमें उनका पारिवारिक प्यार और खुशी साफ नजर आ रही थी।

इससे यह साबित होता है कि उनके परिवार के बीच मजबूत संबंध बरकरार हैं और यह पोस्ट केवल एक जागरूकता संदेश के रूप में था।

धर्मेंद्र अक्सर अपने फैंस को जिंदगी की अहमियत और रिश्तों को संजोने का संदेश देते रहते हैं। यह पोस्ट भी उसी कड़ी का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने माता-पिता के साथ समय बिताने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उनका यह इमोशनल पोस्ट फैंस के लिए एक बड़ी सीख है कि व्यस्त जीवन के बावजूद हमें अपने माता-पिता और परिवार के साथ वक्त बिताना चाहिए।

बता दें कि बालीवुड में हीमैन के नाम से जाने जाने वाले धर्मेंद्र 88 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपने फैंस को अच्छी-अच्छी सीख देते रहते हैं।

https://parpanch.com/kanpur-review-of-scholarship-applications-revealed-that-there-is-not-a-single-application-from-backward-class-in-schools-of-class-9-and-10/


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...