Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeBusiness NewsDelhi : कोका-कोला इंडिया के लाभ में 41.82 प्रतिशत की गिरावट

Delhi : कोका-कोला इंडिया के लाभ में 41.82 प्रतिशत की गिरावट

Share
कंपनी का मुनाफा 2023-24 में 42 प्रतिशत घटकर 420.29 करोड़ रुपए
New Delhi। कोका-कोला इंडिया ने अपने आर्थिक अंकड़ों की जानकारी जारी की है, जिसमें खुशखबरी और चुनौती दोनों शामिल हैं। प्रमुख पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने लाभ में 41.82 प्रतिशत की गिरावट देखी है, जिससे लाभ 420.29 करोड़ रुपये रह गया है। इसी दौरान कोका-कोला इंडिया की कुल आय मार्च 2024 तक 4.24 प्रतिशत बढ़कर 4,713.38 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने कंपनी रजिस्ट्रार को इस विवरण की सूचना दी है। इसके साथ ही कंपनी की कुल वार्षिक आय मार्च 2024 तक 4.19 प्रतिशत बढ़कर 4,801.84 करोड़ रुपये हो गई है। कोका-कोला इंडिया के इन वित्तीय आंकड़ों के साथ कंपनी ने अपने कारोबार को माज़बूती से फिर से साबित किया है और विपक्षियों की नैतिक समर्थन को छूने की कौशल की सामर्थ्य साबित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Kanpur: स्टेट बास्केटबाल में एनईआर, यूपीपी और आरडीएसओ चमके

Kanpur: 63वीं सीनियर उत्तर प्रदेश पुरुष बास्केटबाल चैम्पियनशिप में आठ मैच खेले गए। जिसमें वाराणसी, लखनऊ, यूपीपी, सीतापुर, एनईआर, गोरखपुर, आगरा और आरडीएसओ ने...