Delhi । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफ्रीकी देश डोमिनिका द्वारा उनके समर्पण और महामारी के दौरान मदद करने के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। डोमिनिका सरकार ने सम्मान की घोषणा एक आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से की। यह पुरस्कार डोमिनिका की राष्ट्रमंडल अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन द्वारा भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे हैं, जो 16 से 21 नवंबर तक चलेगा।
डोमिनिका ने पीएम मोदी के योगदान को सराहा
डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने पीएम मोदी की खुले दिल से प्रशंसा कर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान डोमिनिका का साथ दिया है। महामारी के समय में उनके समर्थन ने हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सम्मान को प्रदान करना हमारे देशों के मजबूत संबंधों का प्रतीक है, और हम इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।”
फरवरी 2021 में कोविड-19 महामारी के चरम पर, भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल के तहत डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 70,000 खुराकें भेजी थीं। इस मदद से डोमिनिका को अपने साथ-साथ अन्य कैरेबियाई देशों की भी सहायता करने का मौका मिला। डोमिनिका ने इस मदद को महत्वपूर्ण बताकर कहा कि यह मदद न केवल उनके नागरिकों बल्कि उनके पड़ोसी देशों के लिए भी संजीवनी साबित हुई।
डोमिनिका सरकार ने इसका भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में डोमिनिका को सहयोग प्राप्त हुआ है। भारत की ओर से सतत विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों को डोमिनिका ने सराहा और इसके लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। डोमिनिका का यह सम्मान भारत और कैरेबियन देशों के बीच बढ़ते सहयोग और साझेदारी का प्रतीक है।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=1041&action=edit