Kanpur । जिला स्तरीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में स्कूली खिलाड़ियों ने सटीक स्ट्रोक लगाकर खुद को साबित किया। चैंपियनशिप में 120 खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पदक झटके। मंगलवार को डीपीएस आजाद नगर में हुई चैंपियनशिप के सब जूनियर वर्ग में एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन को पहला और डीपीएस आजाद नगर को दूसरा स्थान मिला।

जूनियर वर्ग में मंटोरा पब्लिक स्कूल कल्याणपुर की टीम पहले और एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन की टीम दूसरे स्थान पर रही। चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग में डीपीएस आजाद नगर की टीम पहले और वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कल्याणपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन के रेयान फारूकी, जूनियर वर्ग में मंटोरा पब्लिक स्कूल के प्रिंस साहू और डीपीएस आजाद नगर के विहान सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।


