Friday, July 18, 2025
HomeखेलKanpur : यूथ ओलंपिक : बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मदर टेरेसा, यूपी किराना...

Kanpur : यूथ ओलंपिक : बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मदर टेरेसा, यूपी किराना और सेठ आंनदराम जयपुरिया स्कूल बने विजेता

Kanpur। यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 सीजन-3 में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। जिसमें 120 से अ​धिक ​खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग सबजूनियर में ओवरऑल विजेता मदर टेरेसा स्कूल,उपविजेता यूपी किराना स्कूल व तृतीय राजरानी स्कूल रहा। तो बालक वर्ग में यूपी किराना स्कूल विजेता, बीएनएसडी इंटर कॉलेज उपविजेता और एलनहाउस प​ब्लिक स्कूल खलासी लाइन तृतीय रहा। बालक जूनियर में सेठ आंनदराम जयपुरिया स्कूल विजेता,बीएनएसडी इंटर कॉलेज उपविजेता और यूपी किराना स्कूल तृतीय रहा। विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया।
#kanpur
परिणाम–जूनियर बालक वर्ग 54किग्रा. भार वर्ग में एनएलके एकेडमी के मयंक गौतम ने स्वर्ण पदक, सेठ
आनंदराम जयपुरिया स्कूल के मो. हसन ने रजत और क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज के प्रशांत राठौर ने
कांस्य पदक जीता। 57किग्रा. भार वर्ग में दयानंद इंटरकॉलेज के ओजस गौड़ ने स्वर्ण,बीएनएसडी कॉलेज के दीपक गौड़ ने रजत व नारद ने कांस्य पदक जीता।
60किग्रा. भार वर्गमें सरदार पटेल स्कूल के शुभम कुमार ने स्वर्ण, सेठ आंनदराम जयपुरिया स्कूल के उभर अर्श ने रजत पदक और एलनहाउस खलासी लाइन के नवाजिस खान ने कांस्य पदक जीता। 67 किग्रा. भार वर्ग में सरस्वती विद्या गोविंदनगर स्कूल के मानस मिश्र ने स्वर्ण, यूपी किराना स्कूल केआदित्य राज अग्रवाल ने रजत पदक और बीएनएसडी ​शिक्षा निकेतन के उमर शहजाद ने कांस्य
पदक जीता।
75किग्रा. भार वर्ग में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के राहिम हसन ने स्वर्णपदक, स्टेपिंग स्टोन स्कूल के हर्षवर्धन ने रजत पदक और सेंट थॉमस स्कूल के आयुष त्रिपाठी ने कांस्य पदक जीता। 75प्लस भार वर्ग में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के महिब अब्दुल कयूम ने
स्वर्ण पदक, असलान इमरान ने रजत पदक व मदर टेरेसा स्कूल के आदित्य मिश्र ने कांस्य पदक जीता।
बालक वर्ग (सबजूनियर) के 36किग्रा. भार वर्ग में यूपी किराना स्कूल के प्रथम शुक्ला ने स्वर्ण, एलनहाउस स्कूल खलासी लाइन के श्रेष्ठ सिंह ने रजत और भाईरा एरा स्कूल के यश यादव ने कांस्य पदक जीता। 43 किग्रा. भार वर्ग में एलन हाउस खलासी लाइन के आर्यन यादव ने स्वर्ण पदक, गुरु नानक प​ब्लिक स्कूल के मनन दीप सिंह ने रजत व यूपी किराना स्कूल के शुभ टंडन ने कांस्य पदक जीता।
46 किग्रा. भार वर्ग में सरदार पटेल स्कूल के ​शिवा कटियार ने स्वर्ण, मदर टेरेसा प​ब्लिक स्कूल के अनंत तिवारी ने रजत व बीएनएसडी इंटर कॉलेज के विष्णु राही ने कांस्य पदक जीता। 55 किग्रा. भार वर्ग में माउंट कॉर्मल स्कूल के अनिकेत कुमार
गौतम ने स्वर्ण, यूपी किराना स्कूल के आर्यन श्रीवास्तव ने रजत व डीपीएस आजाद नगर के विनायक तिवारी ने कांस्य पदक जीता।
बालिका वर्ग के 38किग्रा. भार वर्ग में सोने लाल पटेल प​ब्लिक स्कूल के वैष्णवी ने स्वर्ण, इंटरनेशनल सेंटर की मानसी ने रजत व ओंकारनाथ धवन स्कूल की मुस्कान ने कांस्य पदक जीता।42 किग्रा. भार वर्ग में मदर टेरेसा स्कूल की उर्वी ने स्वर्ण, राजरानी ज्ञान निकेतन की
सोनिया ने रजत और केवी कैंट की वैष्णवी ने कांस्य पदक जीता।
48किग्रा. भार वर्ग में माया देवी इंटर कॉलेज की य​शिका ने स्वर्ण, मदर टेरेसा प​ब्लिक स्कूल की प्रशांसा ने रजत व
राजरानी इंटर कॉलेज की अं​शिका शर्मा ने कांस्य पदक जीता। 50किग्रा. भार वर्ग में यूपी किराना स्कूल की आस्था रावत ने स्वर्ण, एलनहाउस खलासी लाइन की समायरा खान ने रजत और यूपी किराना स्कूल की श्रेया तिवारी ने कांस्य पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...