Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव, झारखंड व महाराष्ट्र आमचुनाव-2024 के प्रचार में 13 दिन उतरे।
सीएम ने इस दौरान धुआंधार 37 जनसभा व दो रोड शो किया। सीएम योगी उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में पांच दिन उतरे। फूलपुर, मझवा, खैर व कटेहरी में सीएम की दो-दो रैली हुई। उन्होंने गााजियाबाद व सीसामऊ में एक-एक रैली व एक-एक रोड शो किया।
कुंदरकी, करहल व मीरापुर में सीएम योगी ने एक-एक रैली कर एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। वहीं झारखंड में सीएम योगी ने चार दिन में 13 व महाराष्ट्र में 11 रैली की। सीएम योगी ने पांच नवंबर को झारखंड से ही चुनाव प्रचार का आगाज किया था और 18 नवंबर को यहीं से चुनावी रैली का समापन भी किया।
https://parpanch.com/kanpur-senior-and-junior-women-teams-won-medals/