Monday, December 23, 2024
HomeUP NewsUttar Pradesh farmers: पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड, 7.28 लाख मीट्रिक टन...

Uttar Pradesh farmers: पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड, 7.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई धान खरीद

Share

Uttar Pradesh: में खरीफ क्रय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत एजेंसियों द्वारा अब तक 7.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद हो चुकी है।

वर्ष 2023-24 में 25 नवंबर तक एजेंसियों द्वारा 5.79 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी यानी इस वर्ष अब तक 1.49 लाख मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद हो चुकी है।

किसानों को 1464 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। यह दावे बताते हैं कि विपक्ष हकीकत से दूर है और उसके दावे हवाहवाई हैं।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपदों के साथ खाद्य-रसद विभाग के आलाधिकारी क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण भी कर रहे हैं। सीएम के निर्देश पर किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान भी किया जा रहा है।

https://parpanch.com/kanpur-uzbekistan-lost-to-cp-xi/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR