Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारUP : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मेगा समर सेलिब्रेशन की घोषणा की

UP : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मेगा समर सेलिब्रेशन की घोषणा की

UP  । बिक्री, सर्विस, पुरानी कार, एक्सेसरीज़ और अन्य पर आकर्षक ऑफ़र! इस मौसम में अपने ‘मेगा समर सेलिब्रेशन’की शुरुआत करके टोयोटा गर्मी बढ़ा रही है। यह उत्तर भारत में सभी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर एक पहल है।

 

नई कार खरीदने की योजना हो, मौजूदा कार की सर्विस करानी हो, प्रमाणित पुरानी कारों को देखना हो या वाहन एक्सेसरीज़ को अपग्रेड करना हो, यह ग्राहक के लिए डील का लाभ उठाने का मौका है ।

 

नई कारों की खरीद पर शानदार ग्रीष्मकालीन योजनाएं – रोमांचक योजनाएं, एक्सचेंज ऑफर और सीमित समय के लाभ,आकर्षक सेवा बोनान्ज़ा – आपकी कार को कूल और सड़क पर चलने के लिहाज से तैयार रखने के लिए शानदार सेवा मूल्य पैकेज के साथ कार के स्वास्थ्य जांच के लिए 20-बिंदुओं वाली निशुल्क वाहन जांच,आकर्षक प्रमाणित प्रयुक्त कारें ।

 

प्रमाणित प्रयुक्त कारों पर विशेष ग्रीष्मकालीन डील,टी ग्लॉस ट्रीटमेंट की खरीद पर एक्सेसरीज और निश्चित उपहारों पर सुपर ऑफर। ये वाहन के पेंट को कठोर यूवी एक्सपोजर से बचाते हैं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने मेगा समर सेलिब्रेशन की शुरुआत की घोषणा की। इसमें कई बेहतरीन ऑफर शामिल हैं।

 

अपने ग्राहक-प्रथम दर्शन पर कायम रहते हुए, इस अभियान का उद्देश्य नई टोयोटा कारों, टोयोटा कार सर्विस और पुरानी कारों की खरीद पर ग्राहकों को गर्मियों के महीनों में मूल्य प्रदान करना है । मेगा समर सेलिब्रेशन एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में टोयोटा की अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध है और मई से जून 2025 तक चलेगा।

 

अभियान के बारे में बताते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट और मुख्य प्रतिनिधि – उत्तर क्षेत्र, बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार, सबरी मनोहर ने कहा, अपने ग्राहक-प्रथम दर्शन के साथ, हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...