Monday, August 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP : उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौली आजम में अतिक्रमण और सुविधाओं की...

UP : उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौली आजम में अतिक्रमण और सुविधाओं की कमी को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

UP । जिला बांदा के विकासखंड बबेरू, ग्राम बरौली आजम के निवासी जय प्रकाश, पुत्र स्व. श्री महेश्वरी प्रसाद ने जिलाधिकारी बांदा को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। इस पत्र में उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौली आजम में अतिक्रमण, बाउंड्री वॉल की कमी, किचन शेड की अनुपस्थिति और पुराने पंचायत भवन को हटाने की मांग की है।

 

प्रार्थी ने बताया कि विद्यालय के मैदान पर आसपास के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इसके अलावा, विद्यालय परिसर में बना पुराना पंचायत भवन क्षतिग्रस्त है, जबकि गांव में नया पंचायत भवन बन चुका है। पुराने भवन को तोड़कर मैदान को समतल करने और बच्चों के हित में उपयोग करने की आवश्यकता है।

 

उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में बाउंड्री वॉल और किचन की व्यवस्था नहीं है, जिससे शिक्षा नियमावली के मानकों के अनुसार बच्चों के लिए पर्याप्त मैदान उपलब्ध नहीं है।जय प्रकाश ने इस मामले में पहले भी 15 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज की थी।

 

 

इसके जवाब में 26 जुलाई 2025 को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बबेरू को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। इसके बावजूद, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रार्थी का कहना है कि 4 मार्च 2025 को भी बीडीओ बबेरू को इस संबंध में सूचना दी गई थी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

प्रार्थी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि विद्यालय से अतिक्रमण हटवाया जाए, बाउंड्री वॉल और नया किचन शेड बनवाया जाए, पुराने पंचायत भवन को तोड़कर मैदान को समतल किया जाए, और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...