योगी सरकार के विकास पर पलीता लगा रहे है सचिव व प्रधान
UP । आपको बता दे पूरा मामला बांदा जनपद के कमासिन ब्लाक का है कमासिन ब्लाक से दो रोड अंबेडकर नगर मोहल्ले में आरसीसी का निर्माण कराया गया जो 6 महीने के भीतर ही टूट कर खराब हो गई वह बड़े-बड़े गड्ढे नजर आने लगे जिसमें से की आने जाने वालों को हो रही है दिक्कतें मोहल्ले के लोग हो रहे परेशान वही मोहल्ले वासियों ने बताया कि आरसीसी डाली गई जिससे कि वह 6 महीने के भीतर ही खराब हो गई यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
एक तरफ योगी सरकार कहती है की शहर व नगर व ग्राम पंचायत में विकास का कार्य कराया जाए वही सचिव व प्रधान मिलकर योगी सरकार के धन का बंदरबाट करते नजर आ रहे हैं वही खंड विकास अधिकारी से भी जानकारी ली जाती है तो वह भी इधर-उधर करने लगते हैं बताने की वजह से वही बांदा पंचायती राज अधिकारी व सि डी ओ से पूछने पर वह लोग भी आनाकानी करने लगते हैं ना तो साफ सफाई ग्राम पंचायत पर नजर आ रही और ना ही विकास नजर आ रहा जो भी धन आता है।
वह सचिव हुआ प्रधान मिलकर दोनों गवन कर लेते हैं इस विषय पर आला अधिकारियों से बात की जाती है तो वह लोग भी जवाब नहीं देते हमारी टीम ने पहुंचकर मौके पर जाकर देखा तो वही बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे थे जिसके की वीडियो फोटोस हमारे पास उपलब्ध हैं आप देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन इन सचिव व प्रधानों पर कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।