Thursday, January 22, 2026
Homeव्यापारUP : निवेशक बाज़ार में टाटा फ्लेक्सी कैप और टाटा मल्टी एसेट...

UP : निवेशक बाज़ार में टाटा फ्लेक्सी कैप और टाटा मल्टी एसेट फंड का रुख

UP | विदेशी फंडों के बहिर्वाह, कच्चे तेल की दर में हलचल, वैश्विक व्यापार से जुड़े तनाव और असमान कॉर्पोरेट आय के मद्देनज़र हाल के महीनों में बाज़ार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रही। ऐसे समय में, निवेशकों को ऐसी रणनीतियों की ज़रूरत होती है जो वृद्धि और स्थिरता के बीच संतुलन बनाए रखें। फ्लेक्सी कैप फंड और मल्टी एसेट एलोकेशन फंड विविधीकरण और अनुकूलनशीलता की रणनीति के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं।

जिससे निवेशकों को अनिश्चितता से निपटने में मदद मिलती है।टाटा एसेट मैनेजमेंट के फंड मैनेजर, शैलेश जैन ने कहा, “हाल में बाज़ार के उतार-चढ़ाव, बदलते वैश्विक संकेत और खंडवार मूल्यांकन के बीच फर्क के कारण, ऐसी निवेश रणनीतियों की ज़रूरत होती है जो लचीलेपन को पोर्टफोलियो के विविधीकरण के साथ जोड़े।

फ्लेक्सी कैप फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में गतिशील आवंटन के ज़रिये यह सुविधा प्रदान करते हैं, जबकि मल्टी एसेट एलोकेशन फंड इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, सोना और कमॉडिटी में निवेश का विस्तार कर लचीलापन बढ़ाने का प्रयास करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...