UP । सोमवार को एटा जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की घर में घुसकर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों में 75 वर्षीय गंगा सिंह, उनकी 70 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी, 42 वर्षीय पुत्रवधू रत्ना और 20 वर्षीय बेटी ज्योति सिंह शामिल हैं। परिवार में कुल सात सदस्य हैं। घटना के समय गंगा सिंह का पुत्र कमल सिंह दवा लेने बाजार गया हुआ था, जबकि बड़ी बेटी लक्ष्मी अपनी चश्मे की दुकान पर थी। उनका 12 वर्षीय बेटा देवांश स्कूल गया हुआ था।
मासूम देवांश का अकेला घर लौटना

जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने चारों हत्याओं को अत्यंत बेरहमी से अंजाम दिया। ईंट और भारी हथियारों से सभी के चेहरे बुरी तरह से कुचल दिए गए। मासूम देवांश स्कूल से छुट्टी लेकर घर पहुंचा। रोज किसी न किसी का उसे स्कूल से लेने आना होता था, लेकिन सोमवार को कोई नहीं आया। स्कूल घर से करीब आधा-पौन किलोमीटर दूर है। देवांश ने इंतजार के बाद खुद पैदल घर आने का फैसला किया। घर पहुंचकर उसने अपने दादा-दादी, मां और बहन की खून से लथपथ हालत देखी और अवाक रह गया।
घर का दिल दहलाने वाला दृश्य
मकान दो मंजिला और करीब 1,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। घर के दो गेट हैं—मुख्य गेट और पीछे की गली में खुलने वाला गेट। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी मुख्य गेट से ही घर में प्रवेश किया। गंगा सिंह मुख्य कमरे की चारपाई पर खून में लथपथ पड़े पाए गए। वहीं रत्ना और ज्योति का शव उसी कमरे में पड़ा मिला। ज्योति के सिर पर सबसे अधिक चोट लगी थी और उसके बाल बिखरे हुए थे। रत्ना का सिर भी गंभीर रूप से चोटिल था। दादी श्यामा देवी के सिर में भी गंभीर चोटें थीं। कमरे में पड़ी ईंट हत्या का प्रमुख सबूत थी, जो पीछे गली के खरंजा से ली गई प्रतीत होती है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की
पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर हत्या की जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह और हमलावरों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। आसपास के लोग इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इलाके में फैली दहशत
इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है। पड़ोसी घटना की भयावहता के बारे में बता रहे हैं और बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं। मासूम देवांश के अकेले घर लौटने की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटना के बारे में किसी भी संदिग्ध सूचना के लिए कॉल सेंटर खोल दिया गया है।


