Sunday, August 17, 2025
Homeव्यापारUP : फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किए माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर

UP : फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किए माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर

UP । भारत  के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस फ्लिपकार्ट मिनट्स के तहत कानपुर में माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर्स (एमएफसी) खोलने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ कंपनी ने कुछ ही मिनट के भीतर रोजाना की जरूरत वाले उत्पादों की डिलीवरी करने और ग्राहकों के लिए कन्वीनियंस, स्पीड एवं वैल्यू सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती दी है।

 

इन एमएफसी को स्वरूप नगर, इंदिरा नगर और श्याम नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थापित किया गया है। इनमें ग्रॉसरी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य कैटेगरी के लिए 10,000 एसकेयू से ज्यादा की क्षमता है। उपभोक्ताओं की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए गोवर्धन, गोल्डी, आनंदा, राजधानी और प्रियागोल्ड जैसे विभिन्न स्थानीय ब्रांड्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी,।

 

जिससे ग्राहक अपनी पसंद के उत्पाद चुन सकेंगे।फ्लिपकार्ट मिनट्स के वाइस प्रेसिडेंट कबीर बिश्वास ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स के तहत कानपुर में माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर्स खोलना हमारी क्विक कॉमर्स सर्विस के सफर का महत्वपूर्ण पड़ाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...