UP । जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बे में बीती रात को एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दिया।परिजनों को जब जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
कस्बे का राहुल पुत्र पूरन दास वर्मा उम्र 20 साल ने बीती शनिवार की देर रात को घर से कुछ दूरी पर स्थित निरंजन बाबा के स्थान के बगल में बधे झूले में रस्सी का फंदा बनाकर उसमें झूल गया।मृतक की मां माया ने बताया कि बीती रात को मीट लेकर आया था तथा घर में रखकर,थोड़ी देर में आने के लिए कहकर चला गया।
जब काफी देर तक नहीं आया तो वे सब लोग खोजते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तो लटके हुए देखकर,आस पास के लोगों को बुलवाकर उसको फंदे से उतारकर जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मृतक के छोटे भाई सरवन की सूचना पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को मुख्यालय भेजा।मृतक गांव में रहकर मजदूरी करता था।मृतक पांच भाई तथा चार बहनों के बीच में 7 वे नंबर का था।मृतक अविवाहित था।मृतक के पिता की मृत्यु 3 साल पहले बीमारी के चलते हुई थी।
राखी बंधने के लिए आई बहने,बिना राखी बांधे लौटेगी
रविवार को कस्बें की सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधेगी।क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार शनिवार को लगभग सभी जगहों पर मनाया गया था लेकिन जसपुरा कस्बें में यह रविवार को मनाया गया।
मृतक राहुल की चारों विवाहित बहनें सुरेखा,रोशनी,मनीषा तथा निशा अपने ससुराल से अपने पांचों भाइयों को राखी बंधाने के लिए आई हुई है।लेकिन राखी के त्यौहार के ही दिन इनके भाई के द्वारा आत्महत्या कर लेने की वजह से अब वे लोग बिना किसी के राखी बंधे ही वापस लौट जाएगी।वही यह राखी का त्यौहार उनको हमेशा एक भाई को खोने की वजह से याद रहेगा।