UP । बांदा स्थित तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत यमुना नदी के तलहटी में बसे ग्राम पंचायत बेंदा का कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की, इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “चूंकि ग्राम बेंदा यमुना नदी की तलहटी में बसा ग्राम है।
यहां के लोग बरसात के मौसम में अक्सर बाढ़ से प्रभावित हो जाते हैं, प्रशासन को चाहिए जिम्मेवार अधिकारियों को भेजकर बाढ़ पीड़ितों से बात कर उनकी हर सम्भव सहायता करें।ग्राम पंचायत बेंदा प्रधान ब्रजेश कुमार सिंह ने बतलाया कि “यमुना नदी में बाढ़ आने के कारण अधिकांश फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं।
पीड़ित परिवारो के सामने भुखमरी जैसी समस्या विकराल रूप लिए खड़ी है, प्रशासन से हमारी मांग है नष्ट हो चुकी फसलों का उचित मुआवजा एवम् कैम्प लगाकर राहत सामग्री का वितरण कराया जाए।