Thursday, January 15, 2026
Homeव्यापारUP : कैरिब प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर ने उत्तर प्रदेश में की शानदार...

UP : कैरिब प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर ने उत्तर प्रदेश में की शानदार शुरूआत

UP । , भारत, 22 जुलाई, 2025: प्रतिष्ठित कैरिबियन ब्राण्ड- कैरिब प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर, जिसे बोल्ड कैरेक्टर और इंटरनेशनल अपील के लिए जाना जाता है, ने भारतीय बाज़ार में शानदार तरीके से प्रवेश किया है। ब्राण्ड ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च के मात्र 40 दिनों के भीतर 40,000 से अधिक केस की बिक्री दर्ज की है।मई 2025 में बाज़ार में उतारी गई कैरिब प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर को आज के उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो अपनी ड्रिंक में स्ट्रैंथ और स्मूदनैस चाहते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

स्थानीय रूप से निर्मित और ग्लोबल अंसा प्राइवेट लिमिटेड (कैरिबियन सदन अंसा मैकअल और भारत की अग्रणी एल्कोबेव कंपनी ग्लोबल स्पिरिट्स लिमिटेड के बीच संयुक्त उद्यम) द्वारा वितरित ब्राण्ड ने आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम, एवं बेहतरीन फ्लेवर की स्ट्रॉन्ग बियर के रूप में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश के 31 शहरों में लॉन्च के साथ कैरिब ने भारत के सबसे बेहतरीन बियर मार्केट्स में से एक में सामरिक प्रवेश किया है। इस अवसर पर शेखर स्वरूप, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया, भारत में प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर की बढ़ती मांग के साथ कैरिब के विश्वस्तरीय आकर्षण की पुष्टि करती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेड पार्टनर्स से मिले फीडबैक और ऑर्डर्स को दोहराए जाने से साफ है कि इस मार्केट में ब्राण्ड लम्बे समय में बेहतरीन परफोर्मेन्स देने वाला है।’’कैरिब प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर का विस्तार जारी है, इस बीच ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड इनोवेशन, बाज़ार की प्रतिक्रिया और अपने पोर्टफोलियो के प्रीमियमीकरण द्वारा नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...