UP । भारत का पहला जीरा ड्रिंक ‘बिंदु फिज़ जीरा मसाला’ हाउस ऑफ बिंदु का प्रमुख उत्पाद है, अब पूर्वी, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में उपलब्ध है। यह उत्पाद 14,000 से अधिक खुदरा दुकानों के ज़रिए वितरित किया जा रहा है, जिसमें 30 सुपर स्टॉकिस्ट और 78 सब-डिस्ट्रीब्यूटर जुड़े हैं, जो शहरों से लेकर तहसील स्तर तक अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
उत्तर भारत में बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनी ने हरिद्वार (उत्तर प्रदेश) में एककॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीकी स्थापना की है। ब्रांड की उपस्थितिजनरल ट्रेडऔरमॉडर्न ट्रेड– दोनों चैनलों में सुनिश्चित की गई है। इस विस्तार के तहत गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, मेरठ और बरेली जैसे प्रमुख शहरों को विशेष रूप से लक्षित किया गया है।
एसजी कॉरपोरेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्य शंकर ने बताया – बिंदु फिज़ जीरा मसाला सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि एक भावना है, जो दक्षिण भारत के उपभोक्ताओं से गहराई से जुड़ी है, क्योंकि यह भारत का पहला पारंपरिक जीरा पेय है। अब यह लोकप्रिय एथनिक ड्रिंक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत, एनसीआर, पश्चिम और पूर्वी भारत के बाजारों में भी उपलब्ध होगी।