Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP : दादी नानी बनने के बाद "पप्पू" से हुआ इश्क ,9...

UP : दादी नानी बनने के बाद “पप्पू” से हुआ इश्क ,9 बच्चों की मां “पप्पू” के साथ फुर्र

UP । बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां, शादी के 32 साल बाद नौ बच्चों की मां अपने पति को धोखा देकर प्रेमी साथ फरार हो गई।जबकि, महिला के नौ बच्चों में तीन बच्चे शादीशुदा हैं।ये पूरा मामला बदायूं जिले के उसैहत थाना के पास के एक गांव का है।

यहां एक महिला को कासगंज जिले के बहेडिया के रहने वाले पप्पू से इश्क हो गया। फिर धीरे-धीरे नजदीकियां इतनी बढ़ गयीं कि महिला को न ही अपने 9 बच्चों की याद आई और न ही पति की।

दोनों का इश्क इतना परवान चढ़ गया कि साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। पति को छोड़ पत्नी प्रेमी के साथ चली गई।पीड़ित पति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगाई।पुलिस ने पत्नी को खोजकर कोर्ट में पेश किया। महिला ने परिवार के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ जाने की बात कही।

पुलिस ने महिला को प्रेमी को सुपुर्द कर दिया लेकिन, महिला के शादी के 32 साल बाद इस तरह के फैसले ने सबको चौंका दिया।यहां जो महिला आज अपने प्रेमी के साथ गयी है उसके नौ बच्चों में तीन शादीशुदा हैं लेकिन, पति बाहर मजदूरी कर परिवार चला रहा था और इसी बीच पत्नी अधेड़ उम्र में किसी और से इश्क फरमा रही थी। हालांकि, पति ने महिला पर गंभीर आरोप हैं।

चार बीघा जमीन पत्नी के नाम

पीड़ित पति का आरोप है कि उसने मेहनत मजदूरी कर चार बीघा जमीन खरीदी थी वो भी पत्नी के नाम करा दी थी। अब ऐसे में उसकी पत्नी के साथ-साथ जमीन भी गयी और उसके बेटे की बहू के जेवर भी चला गया। वो अपने साथ एक दस साल की बेटी भी ले गयी है।पति अब पछता रहा है कि उसने जमीन खरीद कर पत्नी के नाम क्यों करा दी।

दादी और नानी बनने के बाद हुआ इश्क
पति को धोखा देने वाली अधेड़ उम्र कि महिला के एक बेटे व दो बेटियों की शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं। दादी और नानी बनने के बाद इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि अब पति को अधेड़ उम्र में जाकर धोखा दिया।अपनी मां की करतूत पर अब बच्चे भी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. उनकी मां ने इस उम्र पर जाकर ऐसा कदम उठाया है।

 

अदालत में सुनाई प्रेम की दास्तां

घटना की शिकायत पति ने पुलिस से की. पुलिस ने महिला को तलाश कर न्यायालय में पेश किया. वहां महिला ने साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी पप्पू के साथ ही रहना चाहती है। इसके बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया।

पति का दर्द साफ झलकता है कि मैंने मेहनत-मजदूरी करके चार बीघा जमीन खरीदी और पत्नी के नाम करा दी. लेकिन उसी ने मुझे धोखा दिया।जेवरात, नकद और बेटी तक ले गई. मैं कभी सोचा नहीं था कि मेरे साथ कभी ऐसा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...