Thursday, April 17, 2025
Homeव्यापारTwo wheelers: अक्टूबर माह में भारत में 21.64 लाख यूनिट की बिक्री...

Two wheelers: अक्टूबर माह में भारत में 21.64 लाख यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड आंकड़ा

PARPANCH NEWS: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा आज बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अक्टूबर में देश में कुल Two wheelers की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 21.64 लाख यूनिट हो गई जबकि अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 18.96 लाख यूनिट था। कार और एसयूवी को मिलाकर यात्री वाहनों की बिक्री भी अक्टूबर में बढ़कर 3.93 लाख यूनिट के अपने उच्चतम मासिक स्तर पर पहुंच गई, जो अक्टूबर 2023 के 3.9 लाख यूनिट के उच्च आधार आंकड़े से 0.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “अक्टूबर 2024 में दो प्रमुख त्योहार दशहरा और दिवाली दोनों एक ही महीने में पड़े, जो उच्च उपभोक्ता मांग को बढ़ावा देने की वजह बने। इससे ऑटो इंडस्ट्री की परफॉर्मेंस को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला।”
बाजार विश्लेषकों का मानना ​​है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि का श्रेय ग्रामीण आय में वृद्धि को जाता है क्योंकि इस साल सामान्य मानसून के कारण फसल की पैदावार बेहतर हुई, जिसके परिणामस्वरूप कृषि क्षेत्र की आय में वृद्धि हुई। सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों की आय में भी वृद्धि हुई है, जिसके कारण ग्रामीण परिवारों द्वारा उपभोग वस्तुओं पर अधिक व्यय किया गया है।
यह बढ़ोतरी भारत के फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) सेक्टर में भी देखी गई, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खपत शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ी है। नील्सनआईक्यू सर्वेक्षण के अनुसार, इस वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में एफएमसीजी वस्तुओं की बिक्री में मूल्य के हिसाब से 5.7 प्रतिशत और मात्रा के हिसाब से 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो लगातार तीसरी तिमाही में ग्रामीण मांग के कारण हुई।

https://parpanch.com/mumbai-mumbai-election-commission-checked-shindes-belongings-shinde-took-a-jibe-at-uddhavs-statement-during-the-search/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...