Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशSitapur : हेडमास्टर ने बीएसए को ऑफिस में बेल्ट से पीटा,हेडमास्टर गिरफ्तार,देखे...

Sitapur : हेडमास्टर ने बीएसए को ऑफिस में बेल्ट से पीटा,हेडमास्टर गिरफ्तार,देखे विडीयो

 

बीएसए को पीटते हेडमास्टर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई

 

Sitapur । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मंगलवार को जहां एक शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के कार्यालय में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी शिक्षक बृजेन्द्र कुमार वर्मा, जो प्राथमिक विद्यालय नदवा, विकास क्षेत्र महमूदाबाद में प्रधानाध्यापक हैं। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को बेल्ट से पीटा, जिसमें लोहे का कुंदा लगा था। यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

#Sitapur

पुलिस ने आरोपी टीचर को टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के अनुसार, बृजेन्द्र वर्मा अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचे थे। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य निपटा रहे थे। अचानक शाम करीब 4:05 बजे बृजेन्द्र ने बीएसए पर बेल्ट से हमला कर दिया। बीएसए ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से प्राणघातक हमला किया।

#Sitapurये बीएसए अखिलेश सिंह हैं, जिनकी हेड मास्टर ने पिटाई की है

जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। बचाव के दौरान बीएसए ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपी ने कार्यालय में हंगामा मचाते हुए बीएसए का मोबाइल छीन लिया, जिससे फोन टूट गया। इसके अलावा, उसने कार्यालय के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिए और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इस दौरान उसने कार्यालय के एक अन्य कर्मचारी, लिपिक प्रेम शंकर मौर्या, के साथ भी मारपीट की। इस घटना से कार्यालय में दहशत का माहौल बन गया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को थाने के लॉकअप में बंद कर दिया।

बीएसए का मेडिकल करवाया गया है, जिसमें उनकी चोटों की गंभीरता की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार्यालय में पड़ी फटी हुई बेल्ट और दस्तावेजों को सबूत के रूप में जब्त किया गया है।

बताया जा रहा है कि बृजेन्द्र वर्मा ने पहले भी एक मामले में पत्र लिखकर उसे सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई थीं। इसी सिलसिले में वह बीएसए से मिलने आए थे। हालांकि, उनकी इस हरकत ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।

अखिलेश प्रताप सिंह ने अपनी तहरीर में कहा, “बृजेन्द्र वर्मा ने सुनियोजित तरीके से मुझ पर जानलेवा हमला किया। उसने मेरे मोबाइल को छीनकर तोड़ दिया, सरकारी दस्तावेज फाड़े और कार्यालय में दहशत फैलाई। इस घटना से न केवल सरकारी कार्य बाधित हुआ, बल्कि मेरी जान को भी खतरा पैदा हो गया है। मैं पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।”

पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज से जांच

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से हमला किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...