Saturday, April 19, 2025
HomeखेलRaipur : आईएमएल: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 6 रन से हराया,

Raipur : आईएमएल: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 6 रन से हराया,

 अब सचिन-लारा में होगी टक्कर
Raipur। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और ब्रायन लारा की समान रूप से प्रभावीशाली पारी के अलावा टीनो बेस्ट के 4 विकेट पर श्रीलंका मास्टर्स पर छह रन से हराया। इसके साथ ही रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के नेवृत्व वाली इंडिया मास्टर्स के साथ होने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के खिताबी मुकाबले में खेलने का हक हासिल कर लिया।
इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी।ब्रायन लारा ने श्रीलंका मास्टर्स के आक्रमण के खिलाफ 41 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की वापसी करवाई। इसके बाद दिनेश रामदीन के नाबाद अर्धशतक से वेस्टइंडीज मास्टर्स को 179/5 के स्कोर तक पहुंचाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ड्वेन स्मिथ सस्ते में पवेलियन लौट गए।
लेकिन विलियम पर्किन्स (24) और लेंडल सिमंस (17) ने पारी को संभाला और पावरप्ले के तूफान को 43 रनों की साझेदारी के साथ झेला। जैसे ही वे संभलते दिखे, श्रीलंका मास्टर्स ने दो विकेट गिरा दिए। इससे कैरेबियाई टीम संघर्ष करती नजर आई। हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज के 55 साल के महान खिलाड़ी लारा क्रीज पर आए उनका फुटवर्क हमेशा की तरह चुस्त रहा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज लारा ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। चैडविक वाल्टन के साथ लारा ने 60 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 100 रनों पर पहुंचाया।
आक्रामक खेलते हुए वाल्टन ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी और 20 गेंदों पर 31 रन बनाए, लेकिन असेला गुणारत्ने ने उनके जवाबी हमले को रोक दिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स को झटका दिया। लारा ने ने 33 गेंदों का सामना करने के बाद चार चौके और एक छक्का लगाकर रिटायर होने तक स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।
दूसरी ओर, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और चार चौकों और तीन गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इससे वेस्टइंडीज मास्टर्स मजबूत स्कोर पर पहुंच गई।जवाब में मैदान में उतरी श्रीलंका मास्टर्स की टीम विकेट गिरने के कारण लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और शुरुआत में लड़खड़ा गई। असेला गुणारत्ने एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने 42 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज मास्टर्स के गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी कोशिश बेकार चली गई। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने बिना समय गंवाए कप्तान कुमार संगकारा (17) का कीमती विकेट लेकर पावरप्ले के अंदर ही झटका दिया। श्रीलंका मास्टर्स जब अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा था, तभी टीनो बल्लेबाजों ने तीन गेंदों के अंदर दो विकेट लेकर श्रीलंका मास्टर्स को झटका दिया।
उन्होंने उपुल थरंगा और लाहिरू थिरिमाने को आउट किया। इससे इस टीम का स्कोर 57/3 हो गया था।
दबाव बढ़ने के साथ ही गुणारत्ने ने 32 गेंदों में अर्धशतक जड़कर श्रीलंका की मुश्किलें और बढ़ा दीं। इसके बाद जेरोम टेलर और ड्वेन स्मिथ ने सीकुगे प्रसन्ना (9) और चतुरंगा डी सिल्वा (1) को आउट कर श्रीलंका डगमगा गई। इसके बाद बेस्ट ने दूसरा स्पैल खेला और जीवन मेंडिस को वापस डगआउट भेजकर अपना प्रभाव दिखाया।
इससे श्रीलंका का स्कोर 97/6 हो गया। तब तक छह ओवर से ज्यादा का खेल बाकी था।गुणारत्ने अभी भी क्रीज पर थे और इसुरु उदाना ने 10 गेंदों में 21 रन बनाकर लंबे हैंडल का अच्छा इस्तेमाल किया, जिससे श्रीलंका मास्टर्स की उम्मीदें बढ़ी। दोनों ने 39 रनों की साझेदारी की, लेकिन स्मिथ ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
श्रीलंका मास्टर्स को अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी और गुणारत्ने ने पहली गेंद पर लेंडल सिमंस को छक्का लगाया, लेकिन गेंदबाज ने अंतिम गेंद पर गुणारत्ने को आउट करके मैच को अपनी और वापस खींच लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...