Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलPune : दुनिया के सबसे तेज़ धावक नोआ लाइल्स और महान महिला...

Pune : दुनिया के सबसे तेज़ धावक नोआ लाइल्स और महान महिला धावक शेली-ऐन फ्रेज़र-प्राइस ने बढ़ाया बजाज फिनसर्व का संदेश – “यू टू केन फ्लाई

Pune । भारत की सबसे लोकप्रिय सिटी रन में से एक बजाज पुणे मैराथन अपने छठे संस्करण के साथ 14 दिसंबर को लौट रही है। इस बार आयोजन और भी बड़ा, प्रेरक और समावेशी होगा बजाज फिनसर्व लिमिटेड, जो देश के सबसे बड़े और विविध वित्तीय समूहों में से एक है, की यह पहल हजारों धावकों को एक मंच पर लाती है।

अंतरराष्ट्रीय एथलीटों से लेकर फिटनेस प्रेमियों और कॉर्पोरेट लीडर्स तक — सभी एक ही विश्वास के साथ: “यू टू केन फ्लाई” यानी “आप भी उड़ान भर सकते हैं।”इस भावना का नेतृत्व कर रहे हैं दुनिया के दो सबसे मशहूर एथलीट — जमैका की स्प्रिंट लीजेंड शेली-ऐन फ्रेज़र-प्राइस, जो 17 विश्व चैम्पियनशिप और 8 ओलंपिक पदकों के साथ अब तक की सबसे सफल 100 मीटर धाविका हैं, और अमेरिका के नोआ लाइल्स, मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन, जिन्हें आज “दुनिया का सबसे तेज़ आदमी” कहा जाता है।

दोनों खिलाड़ी इस मैराथन के एम्बेसडर के रूप में खेल की उत्कृष्टता, मेहनत और प्रेरणा की भावना को साकार करते हैं। 2018 में शुरू हुई बजाज पुणे मैराथन अब आकार और महत्व—दोनों में कहीं आगे बढ़ चुकी है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...