Prayagraj । भारत के अग्रणी और विश्वसनीय आभूषण ब्रांड, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने प्रयागराज में अपने नवीनतम शोरूम का शुभारंभ किया है। यह लॉन्च उत्तर भारत में ब्रांड की उपस्थिति को और अधिक मज़बूती प्रदान करता है और ग्राहकों को उत्तम सेवा तथा उत्कृष्ट कारीगरी का अनुभव देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।यह शोरूम उत्तर भारत में ब्रांड का 41वां शोरूम है, जो क्षेत्र में इसकी सशक्त उपस्थिति और नेतृत्व को और भी मज़बूत करता है।
13 देशों में फैले 390 से अधिक शोरूम्स के साथ, जिनमें भारत, मिडल ईस्ट, अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं | इस अवसर पर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन श्री एम.पी. अहमद ने कहा: “प्रयागराज जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर में शोरूम खोलकर हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है।
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में हम सदैव ऐसी ज्वेलरी प्रस्तुत करते हैं जो उत्कृष्ट कारीगरी और शाश्वत सुंदरता का अद्भुत संगम होती है। हम गुणवत्ता, ईमानदारी और ग्राहक संतुष्टि को सर्वोपरि मानते हैं और प्रयागराज के ग्राहकों को एक बेमिसाल खरीदारी अनुभव देने के लिए तत्पर हैं।”